BUSINESS

गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का आईपीओ 22 सितंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 306-322 रुपये प्रति शेयर

आईपीओ के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 22 सितंबर 2025 को खुलेगा। इसमें निवेश के लिए 24 सिंतबर तक बोली लगा सकते हैं। इसके लिए मूल्‍य दायरा (प्राइस बैंड) 306-322 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में बताया कि उसका आईपीओ 22 सितंबर को खुलकर 24 सितंबर को बंद होगा। एंकर (प्रमुख) निवेशकों के लिए बोली 19 सितंबर को खुलेगी। गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने 10 रुपये अंकित मूल्य वाले इस आईपीओ के लिए मूल्‍य का दायरा 306 रुपये से 322 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

रोजमर्रा के उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का 408 करोड़ रुपये का आईपीओ नए शेयरों की बिक्री और प्रवर्तकों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। इस आईपीओ में 130 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जो 8,658,333 इक्विटी शेयरों के बिक्री प्रस्ताव का संयोजन है।

कंपनी इस आईपीओ से प्राप्त होने वाली राशि में से 60 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज के पुनर्भुगतान के लिए करेगी, जबकि 45 करोड़ रुपये की राशि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में विनिर्माण इकाई की स्थापना में लगाएगी। इसके अलावा शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉरपोरेट प्रयोजनों के लिए किया जाएगा। निवेशक न्यूनतम 46 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 46 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड रोजमर्रा के उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी एक एफएमसीजी कंपनी है, जिसका मुख्यालय पश्चिम बंगाल के कोलकाता में है। वित्त वर्ष 2024-25 में बेचे गए मूल्य के संदर्भ में यह पूर्वी भारत में पैकेज्ड होल व्हीट आटे (आटा) का तीसरा सबसे बड़ा और गेहूं-आधारित डेरिवेटिव (मैदा, सूजी, दलिया) का सबसे बड़ा ब्रांड है। कंपनी के प्रमुख उत्पाद गणेश ब्रांड के तहत बेचे जाते हैं, जो बाजार में इसकी प्राथमिक पहचान के रूप में कार्य करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top