Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा : शराब सेवन से दाे युवकों की मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, दाे आरोपित गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित
प्रेस वार्ता लेते पुलिस अधीक्षक

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के थाना बिर्रा क्षेत्र के ग्राम करही में शराब सेवन से दाे युवकों की मौत के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय ने इसकी जानकारी आज बुधवार काे पत्रकारवार्ता में दी।

पुलिस ने इस मामले में दाे आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। घटना 15 सितंबर को मृतक सूरज यादव और मनोज कश्यप ने ग्राम करही में शराब विक्रेता से शराब खरीदकर सेवन किया था। शराब सेवन के तुरंत बाद दोनों की तबियत खराब हो गई और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपिताें ने पूछताछ में बताया कि मृतक अक्सर शराब पीकर वाद-विवाद करते थे, जिससे परेशान होकर उन्होंने हत्या की साजिश रची। मुख्य आरोपित भोला टण्डन उर्फ सुरेन्द्र टंडन और उसके चचेरे भाई अनिल टण्डन ने अंग्रेजी जिप्सी शराब में सुहागा मिलाकर मृतकों को दिया था। आरोपिताें के कब्जे से सुहागा रेपर और बड़ा सूजा बरामद किया गया है।

आरोपिताें के विरुद्ध धारा 103(1), 61(2), 123 बीएनएस के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपिताें में भोला टण्डन उर्फ सुरेन्द्र टण्डन (उम्र 25 साल) निवासी करही थाना बिर्रा और अनिल टण्डन (उम्र 35 साल) निवासी करही थाना बिर्रा जिला जांजगीर-चाम्पा शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top