
कोलकाता, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) ।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को अपने घर के सामने स्थित पुलिस कार्यालय में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में हिस्सा लिया। इस मौके पर कई महिला पुलिसकर्मी और ममता बनर्जी की भाभी एवं सांसद अभिषेक बनर्जी की मां, लता बनर्जी भी मौजूद थीं। उधर, तृणमूल भवन में भी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने पूजा-अर्चना की।
इस बार विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर राज्य सरकार ने सभी सरकारी दफ्तरों में अवकाश की घोषणा की है। बुधवार सुबह एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए ममता बनर्जी ने लिखा, “सभी को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं। इस बार हमने प्रवासी श्रमिकों को सम्मान देने के लिए राज्य में सरकारी अवकाश की घोषणा की है।”
मुख्यमंत्री हर साल अपने घर पर काली पूजा करती हैं। उस अवसर पर वे पूरे दिन उपवास रखकर शाम को स्वयं अपने हाथों से भोग भी पकाती हैं। इस बार उन्होंने अपने घर के पास पुलिस कार्यालय में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में भी हिस्सा लिया। यही कार्यालय मुख्यमंत्री और उनके आवास की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का कार्यस्थल है।
ममता बनर्जी का मानना है कि विश्वकर्मा पूजा से ही वास्तव में दुर्गापूजा के उत्सव की शुरुआत होती है। मंगलवार को एसएसकेएम अस्पताल के उडबर्न वार्ड के नव-निर्मित भवन के उद्घाटन के दौरान भी उन्होंने इसका उल्लेख किया था। बुधवार को वे स्वयं पूजा में शामिल हुईं।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
