कोलकाता, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजरहाट थाने की आईसी (इंस्पेक्टर-इन-चार्ज) जोनाकी बागची के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला है। आईसी पर आरोप है कि उन्होंने राजरहाट अन्नाकाली गर्ल्स हाई स्कूल में प्रवेश कर छात्राओं पर हाथ उठाया और यहां तक कि मुक्के भी मारे। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
इस घटना को लेकर शुभेन्दु ने बुधवार को एक फेसबुक पोस्ट में लिखा,
“ममता बनर्जी ने पिछले 14 वर्षों में पश्चिम बंगाल की शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चौपट कर दिया है। राज्य में अब तक करीब 8,500 से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद हो चुके हैं। जो कुछ स्कूल चालू हैं उनकी स्थिति इतनी खराब है कि मध्यवर्गीय और निम्न-मध्यवर्गीय परिवारों के छात्रों को मजबूर होकर निजी स्कूलों में पढ़ाई करनी पड़ रही है।”
अधिकारी ने आगे लिखा कि यह पूरा विवाद सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि स्कूल का बांग्ला शिक्षक पिछले आठ महीने से स्कूल नहीं आ रहा था और छात्र-छात्राएं इसी का विरोध कर रहे थे।
उन्होंने आईसी जोनाकी बागची के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, “हम नजर रख रहे हैं कि इस गुंडा आईसी के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं।”
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
