
मीरजापुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । बुधवार दोपहर गरज-चमक के साथ गिरी आसमानी बिजली ने दो गांवों में कहर बरपाया। हलिया थाना क्षेत्र के बेलगवा गांव की 45 वर्षीय महिला उर्मिला की मौत हो गई, जबकि अहुगी कलां गांव में पांच लोग झुलसकर घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बेलगवा गांव निवासी उर्मिला पत्नी रंजन कुमार मुरलिया जंगल से जलावनी लकड़ी लेकर घर लौट रही थी। जैसे ही वह सुखरा बांध के पास पहुंची कि अचानक बिजली गिर गई। हादसे में उर्मिला गंभीर रूप से झुलस गई, जबकि उसके साथ चल रहे दो ग्रामीण बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि महिला की मौत बिजली गिरने से हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसी दौरान अहुगी कलां गांव में भी बिजली गिरने से पांच लोग झुलस गए। झुलसने वालों में अन्नू (10) पुत्र राजू, ओमप्रकाश (16) पुत्र नारायण (सोनगढ़ा गांव निवासी), अंजलि (18), राधा (16) पुत्री जयशंकर और बन्नी (45) शामिल हैं। ये सभी दो घरों के कच्चे दरवाजे पर बैठे थे कि अचानक पास में बिजली गिर गई। हादसे में सभी लोग अचेत हो गए। एंबुलेंस की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालत सामान्य है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
