Uttrakhand

खंडहर से बीबीए के छात्र सहित 7 जुआरी गिरफ्तार

गिरफ्तार जुआरी

हरिद्वार, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । असामाजिक तत्वों के विरुद्ध रात्रि चेकिंग कार्रवाई के दौरान थाना सिडकुल पुलिस ने बीती देर रात्रि ब्रह्मपुरी केटीसी बिल्डिंग की तरफ जाने वाले रास्ते पर खंडहर में एक बीबीए छात्र सहित 07 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपितों का पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत चालान कर दिया।

सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किये जाने वालों में राजन पुत्र अनिल कुमार निवासी एम-44 शिवालिक नगर रानीपुर जनपद हरिद्वार, विजय पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम तिलफरा कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश, आकाश पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद निवासी बाल्मीकि बस्ती रामधाम कॉलोनी रानीपुर जनपद हरिद्वार, टीकम पुत्र यशपाल निवासी ग्राम उकराऊ थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश, आस मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र सत्तार निवासी गढ़ मीरपुर रानीपुर जनपद हरिद्वार, शुभम पुत्र कंवर सिंह निवासी गदरजुड़ा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार तथा विपिन पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी रावली महदूद जनपद हरिद्वार शामिल हैं। मौके से 59 हजार रुपए तथा ताश की गड़्डी बरामद की गई है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top