Madhya Pradesh

पन्ना में महिला और पांच साल के बेटे की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

पन्ना में महिला और पांच साल के बेटे की हत्या

पन्ना, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात घर में घुसकर महिला और उसके पांच साल के बेटे की हत्या कर दी। बुधवार सुबह हत्याकांड का मामला सामने आया तो नाराज ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों और विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म किया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की पड़ताल में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अजयगढ़ थाना क्षेत्र के रहूनिया गांव निवासी सोनू कुशवाहा (25) अपने 5 साल के बड़े बेटे और डेढ़ साल के छोटे बेटे के साथ रहती थी। महिला का पति रामनारायण कुशवाहा पंजाब में मजदूरी करने गया है। वह अपने घर में किराना दुकान चलाती थी। पति पंजाब में मजदूरी करता है। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशाें ने घर में घुसकर महिला और उसके पांच साल के बेटे की हत्या कर दी। हमलावरों ने महिला और उसके बेटे के मुंह में कपड़ा ठूंसकर गला घोंट दिया और घर में चोरी करके भाग निकले। बुधवार सुबह जब महिला और उसके बच्चे घर से बाहर नहीं निकले तो ग्रामीणों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर झांककर देखा तो महिला और बच्चे की लाश दिखी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई और सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेने के लिए एफएसएल और साइबर सेल की टीमें भी बुलाई गई ।

घटना से गुस्साए ग्रामवासियों ने माधौगंज चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। वे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह और एडिशनल एसपी वंदना सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। विधायक ने परिजन को आश्वासन दिया कि किसी भी कीमत पर आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। करीब डेढ़ घंटे बाद प्रदर्शन खत्म कराया जा सका। एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। महिला के साथ दुष्‍कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और हर संभव पहलू की जांच कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि हत्या के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इस घटना से पूरे कस्बे में दहशत का माहौल है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top