HimachalPradesh

राजगढ़ में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, हवन-यज्ञ, भंडारे और शोभायात्रा का आयोजन

राजगढ़ में राज मिस्त्री वर्ग द्वारा धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

नाहन, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर बुधधार को राजगढ़ शहर में राजमिस्त्री वर्ग द्वारा भव्य रूप से विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वकर्मा की मूर्ति की भव्य सजावट के साथ हुई। इसके उपरांत विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन व यज्ञ का आयोजन किया गया। पूजा के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

पूरे वातावरण में धार्मिक श्रद्धा और आस्था का माहौल देखने को मिला। आयोजकों ने बताया कि रात्रि के समय भजन-संध्या एवं जागरण का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार भक्ति संगीत की प्रस्तुतियां देंगे।

वहीं, अगले दिन 18 सितंबर को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुज़रेगी। इसके पश्चात विश्वकर्मा की मूर्ति का विसर्जन गिरी नदी में यंशवतनगर के निकट किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top