HimachalPradesh

विद्युत पोल से गिरकर युवक की मौत, बिजली विभाग खिलाफ मामला दर्ज 

नाहन, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजगढ़ के उप तहसील पझोता के टाली भुज्जल पंचायत में दर्द नाक हादसा पैश आया जिसमे एक युवक की बिजली के पोल से गिरकर मौत हो गई । यह हादसा उस समय पैश आया जब पुजेरली गांव के सुरजीत नामक युवक (26 वर्ष) बिजली के पोल पर चढ़ कर बिजली लाईन को ठीक कर रहा था सुरजीत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोटी पधोग में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड का छात्र था और पिछले कई वर्षों से विद्युत विभाग के कार्य में संलग्न था।

मिली जानकारी के अनुसार जब विद्युत विभाग के अधिकारी किसी लाइन खराबी के सिलसिले में सुरजीत को बुलाते थे, तो वह मदद के लिए तुरंत पहुंच जाता था। बीते दिन भी इसी प्रकार लाइन ठीक करने के लिए सुरजीत पोल पर चढ़ा। इसी दौरान पोल पर करंट लगने से वह नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है परिजनों ने बताया कि सुरजीत की विभाग को वर्षों से सेवा दे रहा था, लेकिन अंतिम समय में विभाग की ओर से कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा ।

उन्होंने शीला बाग पुलिस चौकी को सूचना दी, लेकिन वहां से भी कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई । उसके बाद परिजनों ने राजगढ़ पुलिस थाना राजगढ़ का रूख किया । जहां पुलिस थाना प्रभारी राजगढ़ के नेतृत्व में तुरंत कार्यवाही अमल में लाई गई। उन्होंने स्वयं सिविल अस्पताल राजगढ़ पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। इस दौरान विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता भी अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों ने विभाग के प्रति नाराज़गी जताई।

परिजन का कहना था कि विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा, जबकि सुरजीत पिछले 5 वर्षों से विभाग से जुड़ा था।

उप पुलिस अधीक्षक राजगढ़ वी सी नेगी के अनुसार परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है किस स्तर पर गलती हुई है इस बात का पता जांच के बाद ही चल पाएगा ।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top