
सहरसा, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) ।हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आगामी 21 सितंबर को सिमरी बख्तियारपुर पहुंचेंगे।
इस दौरान वे नगर परिषद क्षेत्र स्थित हाई स्कूल मैदान में सुबह 11 बजे आयोजित भव्य जन-समागम सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को पासी टोला गंज स्थित एक निजी मकान में जिलाध्यक्ष रामरतन ऋषिदेव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री मांझी हेलिकॉप्टर से सिमरी बख्तियारपुर आएंगे। उन्होंने कहा कि जनसभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता प्रत्येक टोला-मोहल्ले में जनसंपर्क अभियान चलाएँ।
मौके पर सलखुआ प्रखंड अध्यक्ष अनील सादा, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अध्यक्ष दिनेश सादा, महिषी अध्यक्ष कमल सादा, मनीष पासवान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार
