
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मनाया। इस खास अवसर पर राजनीति से लेकर फिल्म जगत तक कई हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। अब शाहरुख खान और आमिर खान ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है।
शाहरुख खान ने अपने संदेश में लिखा, माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। एक छोटे से शहर से लेकर वैश्विक मंच तक का आपका सफर बेहद प्रेरणादायक है। इस सफर में अनुशासन, मेहनत और देश के प्रति आपका समर्पण साफ झलकता है। 75 वर्ष की उम्र में भी आपकी ऊर्जा युवाओं को मात देती है। मेरी दुआ है कि आप सदा स्वस्थ और प्रसन्न रहें।
आमिर खान ने एक वीडियो संदेश शेयर करते हुए कहा, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई, आदरणीय प्रधानमंत्री जी। भारत के विकास में आपका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। इस शुभ अवसर पर हम आपके दीर्घायु होने की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आप यूं ही देश को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाते रहें।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
