
कोलकाता, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक बार फिर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने तस्करों की बड़ी कोशिश को विफल कर दिया। इस दाैरान बीएसफ ने 174 किलाे गांजा बरामद किया है।
बीएसएफ की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया है कि मंगलवार की देर रात करीब 02:50 बजे जवानों को मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद तंगड़ा कॉलोनी के बाहरी इलाके में घात लगाकर निगरानी शुरू की गई। इसी दौरान 07 से 10 संदिग्ध व्यक्ति सिर पर बोझ उठाए सीमा की ओर बढ़ते दिखे। जवानों ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन तस्कर अंधेरे और खराब मौसम का फायदा उठाकर सामान फेंककर भाग निकले।
तलाशी के दौरान दक्षिण बंगाल सीमांत की 67वीं वाहिनी के आरसी पुर सीमा चौकी के जवानों ने विशेष अभियान चलाकर चार बोरियों में छिपाकर रखे 69 पैकेट बरामद किया। इनका कुल वजन 144.480 किलो था।
इसके अलावा अलग-अलग अभियानों में भी बीएसएफ के जवानों ने गांजे की बड़ी खेप पकड़ी। 11वीं वाहिनी की बोरीपोता चौकी से 6.2 किलो, 32वीं वाहिनी की मतियारी चौकी से 4.280 किलो, 143वीं वाहिनी की हाकिमपुर चौकी से 2.90 किलो और अमोदिया चौकी से 17 किलो गांजा बरामद किया गया।
जब्त किए गए सभी मादक पदार्थों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद संबंधित विभाग को सौंपा जाएगा।
दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि सीमा क्षेत्र में किसी भी तरह की तस्करी को रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है और बीएसएफ पूरी तरह समर्पित है। ——————
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
