
पौड़ी गढ़वाल, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुराहन बेलफेयर सोसाइटी ने पौड़ी जिले के आपदाग्रस्त गांवों में जाकर प्रभावितों को राहत सामग्री दी। इस दौरान सोसाइटी ने रैदुल गांव में एक अनाथ बच्चे को गोद भी लिया। सोसाइटी ने सभी आपदा प्रभावितों को भविष्य में भी हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
जिले के आपदाग्रसत कलूंण, रैदुल गांव में पुराहन बेलफेयर सोसाइटी ने आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री दी। सोसाइटी ने कलूंण गांव में 25 व रैदुल गांव में 15 प्रभावितों को मदद मुहैया करवाई। सोसाइटी ने रैदुल गांव में एक अनाथ बच्चे को गोद लेते हुए उसकी 12वीं तक की फीस, कपड़े आदि की जिम्मेदारी भी ली। सोसाइटी की अध्यक्ष सुधा मालकोटी, उपाध्यक्ष रामकृष्ण घिल्डियाल, राकेश नौड़ियाल ने बताया कि इन आपदाग्रस्त गांवों में नवंबर महीने में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। आपदा प्रभावितों की आगे भी हरसंभव मदद की जाएगी। इस मौके पर नरेंद्र टम्टा, कैलाश, लक्की आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
