Maharashtra

महाराष्ट्र को अशांत करने के लिए मीनाताई की प्रतिमा पर रंग पोता गया: उद्धव ठाकरे

फोटो: शिवाजी पार्क में स्थित स्वर्गीय मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा

मुंबई, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र को अशांत करने के लिए उनकी माताजी मीनाताई बालासाहेब ठाकरे की प्रतिमा पर रंग फेंका गया है। या फिर यह कृत्य उनका हो सकता है, जिनके मां-बाप नहीं हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि इससे उनके साथ-साथ शिवसेना कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संयम बरतने को कहा है।

दादर स्थित शिवाजी पार्क परिसर में स्थापित स्वर्गीय मीनाताई बालासाहेब ठाकरे की प्रतिमा पर बुधवार को सुबह अज्ञात शख्स ने लाल रंग फेंक दिया था। इसकी जानकारी मिलते ही मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे, पूर्व मंत्री दिवाकर रावते, स्थानीय विधायक महेश सावंत सांसद अरविंद सावंत, अनिल देसाई, मिलिंद नार्वेकर आदि मौके पर पहुंचे और रंग फेंकने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में इस मामले में अज्ञात शख्स के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने कहा कि इस मामले में आरोपितों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं और बहुत जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटनास्थल परपांच सीसीटीवी लगाए गए हैं, लेकिन किसी भी कैमरे को मीना ताई ठाकरे की प्रतिमा की ओर नहीं रखा गया था, जिससे सीसीटीवी फुटेज में कुछ भी नहीं आया है। मामले की गहन छानबीन की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top