
मुंबई, 17 सितंबर, (Udaipur Kiran) । वसई स्थित विद्यावर्धिनी महाविद्यालय में साहित्य समिति की ओर से हिंदी भाषा की समृद्ध साहित्यिक परंपरा को सम्मानित करते हुए ‘हिंदी काव्य सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं निर्णायक के रूप में शिल्पा परुळेकर पाई उपस्थित रहीं। उनका स्वागत और सम्मान संस्थान के छात्र मामलों के डीन डॉ. योगेश पिंगले एवं समिति की प्रभारी डॉ. स्वाति वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने विभिन्न सामाजिक, भावनात्मक एवं प्रेरणादायक विषयों पर आधारित कविताएं प्रस्तुत कीं, जिनमें भावनाओं की गहराई और भाषा की सुंदरता देखने को मिली। कल्पनाशीलता और रचनात्मकता की मिसाल पेश करते हुए सभी प्रतिभागियों ने अपने विचारों को सुंदर कविताओं के रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के विजेताओं के रूप में कु. पार्थ राउत को विजेता तथा कु. अनघा घरात को द्वितीय विजेता घोषित किया गया। विजेताओं ने अपने विचार साझा करते हुए समिति एवं सभी शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह हिंदी साहित्य के प्रति प्रेम और समर्पण का उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
(Udaipur Kiran) / कुमार
