
फरीदाबाद, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंप बनाने के प्लांट से सामान चोरी के मामले में पुलिस चौकी आईएमटी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस चौकी आई.एम.टी. में मधुकर शुक्ला निवासी एस.आर.एस. रेजिडेंसी, फरीदाबाद ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 16/17 सितंबर की रात को कोई अज्ञात उसके सेक्टर-68 आई.एम.टी. स्थित पैनल प्लांट से एल्यूमिनियम का सामान, मोटर, इनवर्टर, वेइंग मशीन व अन्य सामान चोरी करके ले गया। शिकायत पर थाना सदर बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने कार्रवाई करते हुए ओम प्रकाश निवासी इमामुद्दीनपुर, फरीदाबाद, मोहित निवासी चांदपुर, फरीदाबाद व फारुख निवासी गांव हजरतपुर जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश हाल गांव भतोला, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि ओम प्रकाश व मोहित ने प्लांट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद उन्होंने चोरी के सामान को फारूख जो कबाड़ी का काम करता है को बेच दिया था। फारूख से 50 हजार रूपये बरामद किये गये। आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
