Haryana

पानीपत में महिला समूहों के सशक्तिकरण संग शुरू हुआ पौधारोपण व जागरूकता अभियान

पानीपत के गांव मनाना से सेवा पखवाड़ा की शुरुआत करतीजिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला मिशन निदेशक, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन डॉ. किरण सिंह

पानीपत, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । सरकार द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ पानीपत में बुधवार को जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला मिशन निदेशक, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन डॉ. किरण सिंह ने समालखा खंड के गांव मनाना से किया। इस अवसर पर पौधारोपण कर महिलाओं को रोजगार से जुडऩे और आजीविका बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, मुन्तजिर आलम ने जानकारी दी कि सेवा पखवाड़ा के दौरान जिले के उन गांवों में विशेष कार्यक्रम होंगे जहां सबसे अधिक समूह सक्रिय हैं, सबसे ज्यादा लखपति दीदी कार्यरत हैं और जहां सबसे अधिक महिला उद्यमी कार्य कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि इन गांवों में महिलाओं के साथ मिलकर पौधारोपण, सफाई अभियान और कन्वर्जेंस मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गांव मनाना में 42 समूह चल रहे हैं जिनसे लगभग 441 परिवार जुड़े हुए हैं। महिलाऐं इन समूहों से ऋण लेकर अपने रोजगार को बढ़ा रही हैं। कई महिलाओं ने अपने आजीविका कार्यों की जानकारी जिला मिशन निदेशक को सांझा की।

इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के जिला अग्रणी प्रबंधक राज कुमार ने भी भाग लिया और महिलाओं को बैंकों द्वारा मिलने वाली विभिन्न योजनाओं व सुविधाओं के बारे में जागरूक किया। उन्होंने भी पौधारोपण में सहभागिता भी निभाई। समालखा खंड कार्यक्रम प्रबंधक मंजू देवी ने बताया कि खंड में मिशन गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने और अधिक से अधिक सदस्यों को जोडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि महिलाए आत्मनिर्भर होकर लखपति दीदी बन सकें। कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव की समूह सेविका ममता देवी, रानी देवी, बैंक सखी अनीता देवी और सभी समूह की महिलाओं का विशेष योगदान रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top