WORLD

…जब न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति ट्रंप के एयरफोर्स वन के पास पहुंची स्पिरिट की फ्लाइट

3e0ba99d4ae87dfcc6ac065a7deb819a_1865652701.jpg

न्यूयॉर्क, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । अमेरिका के प्रमख शहर न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के ऊपर मंगलवार को स्पिरिट एयरलाइंस की उड़ान संख्या 1300 लंदन जा रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के एयर फ़ोर्स वन के काफी करीब पहुंच गई। स्पिरिट के पायलटों को एयर फ़ोर्स वन के पास से तुरंत दूर होने और बार-बार मुड़ने की चेतावनी दी गई।

राष्ट्रपति ट्रंप पत्नी मेलानिया ट्रंप और अन्य के साथ यूनाइटेड किंगडम (यूके) की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। उनका एयर फोर्स वन विमान जब न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के ऊपर से गुजर रहा था, तभी लॉडरडेल से बोस्टन जा रही स्पिरिट की उड़ान संख्या 1300 का विमान एयर फ़ोर्स वन के काफी करीब पहुंच गया।

सीबीएस न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार लाइव एटीसी डॉट कॉम की रिकॉर्डिंग में यह चेतावनी और अन्य बातचीत का विवरण है। एटीसी डॉट कॉम के अनुसार, एक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने रेडियो पर कहा, स्पिरिट 20 डिग्री दाएं मुड़े। कंट्रोलर ने फिर कहा, ध्यान दें, स्पिरिट 20 डिग्री दाएं मुड़े। स्पिरिट तत्काल 20 डिग्री दाएं मुड़े। स्पिरिट के पंख तुरंत 20 डिग्री दाएं मुड़ें।

एटीसी डॉट कॉम के प्रारंभिक उड़ान डेटा से पता चला है कि स्पिरिट पायलटों के प्रसारण सुनने की पुष्टि के बाद कंट्रोलर ने ताली बजाई। फिर कहा- ध्यान दें। स्पिरिट आपके बाएं पंख से छह मील या आठ मील की दूरी पर ‘वह’ है। मुझे यकीन है कि आप देख सकते हैं कि वह कौन है। उस पर नजर रखें। वह सफेद और नीले रंग का है।

स्पिरिट प्रवक्ता ने कहा, सुरक्षा हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्पिरिट एयरलाइंस की उड़ान संख्या 1300 ने बोस्टन जाते समय सभी तरह की प्रक्रिया और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के निर्देशों का पालन किया। और सफलतापूर्वक बोस्टन में उतर गई।

स्पिरिट एयरलाइंस अमेरिका की सस्ती विमानन कंपनी है। इसका मुख्यालय फ्लोरिडा में है। यह अमेरिका, कैरिबियन, मेक्सिको और लैटिन अमेरिका के बीच नियमित उड़ानें संचालित करती है। इसके उड़ान के किराये में केवल सीट शामिल होती है। भोजन, बैग और सीट चयन जैसी सेवाओं के लिए अतिरिक्त शुल्क लगता है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top