
बोकारो,17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से आयोजित सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत चंदनकियारी के रविन्द्र भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सहित मोर्चा के सैकड़ों युवाओं ने रक्तदान किया।
भाजयुमो के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की।
अमर कुमार बाउरी ने कहा जिस तरह आज सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है, वैसे ही आज के ही दिन नए भारत के निर्माता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन भी हमलोग मनाते हैं।
उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी देश के हर वर्ग के विषय में सोचते हुए उनके लिए जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश की सेवा कर रहे हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा के तहत राज्य भर में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।
———–
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
