West Bengal

बागडोगरा हवाई अड्डे पर ‘यात्री सेवा दिवस’ मनाया गया

बागडोगरा हवाई अड्डे पर यात्रियों का माथे में तिलक लगाकर स्वागत करती महिला कर्मचारी

सिलीगुड़ी,17 सितंबर (Udaipur Kiran) । बागडोगरा हवाई अड्डे पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ‘यात्री सेवा दिवस’ मनाया गया और इस अवसर पर यात्रियों का माथे में तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस मौके को सांस्कृतिक रूप देने के लिए स्थानीय कलाकारों ने लोक नृत्यों का प्रदर्शन किया। इसके अलावा रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण, बच्चों के लिए देशभक्ति चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं, नागरिक उड्डयन क्षेत्र में रोजगार के अवसरों पर छात्र-छात्राओं को ध्यान केंद्रित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से आए यात्री हवाई अड्डे पर इस यात्री सेवा से प्रसन्न थे। यात्रियों ने कहा कि उत्तर बंगाल की प्राचीन संस्कृति और आदिवासी नृत्यों ने उन्हें बहुत आकर्षित किया।बागडोगरा हवाई अड्डे के निदेशक मोहम्मद आरिफ ने कहा कि “ विमानन मंत्रालय के निर्देशानुसार, हवाई अड्डा प्राधिकारियों ने कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इसी कड़ी में यात्रियों को माथे पर ‘तिलक’ लगाकर स्वागत किया गया है। लोक नृत्यों का प्रदर्शन भी किया गया है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top