
प्रयागराज, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के अंतर्गत डाक विभाग द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का शुभारंभ बुधवार को किया गया। पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने डाक विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई। इसमें महात्मा गांधी के सपनों के अनुसार स्वच्छ एवं विकसित भारत की कल्पना को साकार करने हेतु स्वच्छता के प्रति सजग रहने की शपथ ली गई।
इस अवसर पर हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता को चरितार्थ करने का संकल्प लिया गया। सबसे पहले स्वयं से, परिवार से, मुहल्ले से, गांव से एवं कार्यस्थल से शुरुआत कर गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करने की भी डाक कर्मियों ने शपथ ली। इस दौरान पोस्टमास्टर जनरल ने पौधारोपण कर स्वच्छ पर्यावरण का भी संदेश दिया।
कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि स्वच्छता हमारे संस्कारों में शामिल है, ऐसे में हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि अपने घर और कार्यालय परिसर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक संचालित इस अभियान की थीम ‘स्वच्छोत्सव’ है। उन्होंने बताया कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2025 पखवाड़ा के दौरान हर दिन गतिविधियां आयोजित कर सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसमें विभिन्न डाक मंडलों में प्रभात फेरी या रैली, एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण, स्वच्छता सन्देश के साथ पत्रों पर विशेष विरूपण, स्वच्छता संगोष्ठी, डाकघरों, कॉलोनियों, नेशनल सॉर्टिंग हब व पार्सल हब के साथ-साथ महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान, श्रमदान जैसे तमाम कार्यक्रम जागरूकता हेतु आयोजित किये जायेंगे।
सहायक निदेशक ने बताया कि 25 सितम्बर को ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ आह्ववान के साथ राष्ट्रीय स्तर पर श्रमदान का आयोजन किया जायेगा। सभी गतिविधियों में डाक विभाग के कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
