HimachalPradesh

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में 52 ने किया रक्तदान

रक्तदान करते हुए भाजयुमो कार्यकर्ता।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए भाजपा नेता विपिन परमार।

धर्मशाला, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कांगड़ा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को लायंस क्लब धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके जिला अध्यक्ष भाजयुमो तपन मन्हास की मुख्य रूप से उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं द्वारा 52 यूनिट रक्तदान किया गया, जो मानवता की सच्ची सेवा का प्रतीक है।

इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक विपिन परमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विश्व पटल पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है। उनके नेतृत्व में देश ने आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि मोदी जी का सेवा ही संगठन का मंत्र प्रत्येक कार्यकर्ता को समाज सेवा हेतु प्रेरित करता है।

क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला की ओर से डॉ. नमिता ने रक्तदान के महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, क्योंकि यह मानव जीवन को बचाने का सबसे सरल और पवित्र कार्य है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नियमित रूप से रक्तदान कर समाज में जीवनदायिनी भूमिका निभाएं।

शिविर में पूर्व मंत्री व विधायक सुधीर शर्मा, जिला अध्यक्ष कांगड़ा सचिन शर्मा, पूर्व विधायक अरुण मेहरा, हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु सभी मंडलों के अध्यक्ष तथा लगभग 200 कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजयुमो के जिला अध्यक्ष तपन मन्हास ने सभी रक्तदाताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाना, समाजसेवा और राष्ट्र निर्माण के प्रति युवाओं की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top