
पोर्टल नहीं कर रहा काम, सरकार ने और बढ़ाई किसानों की मुश्किलें
पोर्टल की तकनीकी खराबी को दूर कर किसानों को राहत दे सरकार
हिसार, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल डिपार्टमेंट
के चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को फसलों का मुआवजा
देने के लिए ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल के नाम पर उनके साथ भद्दा मजाक कर रही है। सरकार
का यह पोर्टल काम ही नहीं कर रहा जब ऑनलाइन पोर्टल से फसलों का ब्यौरा डालने का प्रयास
किया जाता है तो पोर्टल पर उसी समय एरर आ जाता है जिसके चलते पोर्टल पर पंजीकरण ही
नहीं हो पा रहा है। सरकार ने क्षतिपूर्ति के लिए विपक्ष की मांग व दबाव के कारण दो
दिन यानि 17 सितंबर तक के लिए समय बढ़ाया था क्योंकि पोर्टल प्रोपर काम नहीं कर रहा
था लेकिन आज भी पोर्टल की वही स्थिति है।
लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि एक तो किसानों पर प्रकृति ने इतना बड़ा कहर बरपा
रखा है और उस पर बीजेपी सरकार का किसानों के साथ इस तरह का रवैया बेहद निराशाजनक है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि भारी बारिश व ड्रेन टूटने के चलते हुए जलभराव से
किसानों की फसलें पूरी तरह से तबाह हो चुकी है जिसके चलते उनके सामने बड़ा आर्थिक संकट
पैदा हो गया है। सरकार को बिना किसी देरी के किसानों को राहत देनी चाहिए थी लेकिन सरकार
ने पोर्टल पर पंजीकरण की बात कहकर अपनी जिम्मेवारी से पल्ला झाड़ लिया और यह पोर्टल
काम ही नहीं कर रहा जिससे किसान काफी निराश हैं।
लाल बहादुुर खोवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल की तकनीकी खराबी
को तुरंत दूर कर किसानों को राहत देने का काम करे ताकि वे समय रहते अपनी फसलों का ब्यौरा
उस पर डाल सकें। प्रकृति की मार झेल रहे किसानों की मुश्किलों को और बढ़ाने की बजाए
भाजपा सरकार उन्हें उनकी फसलों का पूरा मुआवजा दे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
