HEADLINES

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगे पटना,शाहाबाद और बेगूसराय में करेंगे बैठक

अमित शाह नांदेड

पटना, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज है। इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। शाम 7 बजे वह विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे। पटना में ही उनका रात्रि विश्राम होगा।

गृहमंत्री 18 सितम्बर को दो बड़ी बैठकों में हिस्सा लेंगे, जिसमें कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर आगामी विधानसभा चुनाव और संगठन की रणनीति तय की जाएगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जयसवाल ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को सासाराम (डेहरी, ललन सिंह स्टेडियम) जाएंगे, जहां सुबह 10 बजे मगध एवं शाहाबाद के दस जिलों के 2,500 प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

दिलीप जयसवाल ने बताया कि इस बैठक में रोहतास, कैमूर, आरा, बक्सर, पूर्वी गया, पश्चिमी गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य और पदाधिकारी भी शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे वह बेगूसराय (रिफाइनरी टाउनशिप खेल मैदान) पहुंचेंगे। यहां वह दस जिलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें पटना ग्रामीण, पटना महानगर, बाढ़, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगड़िया और बेगूसराय के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य और पदाधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अमित शाह के इस दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और चुनावी तैयारियां भी रफ्तार पकड़ेंगी।

उल्लेखनीय है कि बीते 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के पूर्णिया दौरे पर थे। अब दो दिनों बाद ही गृहमंत्री अमित शाह का अचानक बिहार दौरा का प्लान बना है। उनके इस बिहार दौरे ने राज्य की सियासत को गर्म कर दिया है। चुनावी दृष्टिकोण से अमित शाह का यह बिहार दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top