Haryana

हिसार : खेजड़ली महाबलिदान पेड़ों को बचाने के लिए दुनिया की अदभुत घटना : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

खेजड़ली महाबलिदान स्मृति उद्यान में पौधा रोपित करते कुलपति प्रो.नरसी राम बिश्नोई।
प्रदर्शनी का अवलोकन करते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।

गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में

स्थापित किया खेजड़ली महाबलिदान स्मृति उद्यान

प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पर विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग ने लगाई मॉडल

प्रदर्शनी

हिसार, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

हिसार में खेजड़ली महाबलिदान स्मृति उद्यान की स्थापना की है। इस उद्यान में 363 खेजड़ली

के पौधे लगाए गए हैं। यह ऐतिहासिक पौधारोपण कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र

मोदी के हीरक जयंती जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया है। इस महा आयोजन के

मुख्यातिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई रहे। विश्वविद्यालय की

प्रथम महिला डा. वंदना बिश्नोई व कुलसचिव डा. विजय कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के

सौजन्य से बुधवार काे ‘भारतीय पुनर्जागरण में एक दशक का अद्भुत अविस्मरणीय योगदान : भारत के वैश्विक

शक्ति बनने की यात्रा (विकसित भारत की ओर बढ़ते कदम)’ विषय पर एक प्रदर्शनी भी लगाई

गई। प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि खेजड़ली महाबलिदान

1730 में माता अमृतादेवी के नेतृत्व में जोधपुर के गांव खेजड़ली के पास वृक्षों को बचाने

के लिए दिया गया था। यह महाबलिदान पेड़ों को बचाने व पर्यावरण संरक्षण को लेकर पूरी

दुनिया का एक अद्भुत और अविस्मरणीय बलिदान है। खेजड़ली के पेड़ को कल्प वृक्ष कहा जाता

है। इसके पत्ते जहां प्रोटीन देते हैं, वहीं इसकी जड़ें नाइट्रोजन देती हैं। यह एक ऐसा

पेड़ है, जिसके नीचे कोई भी फसल पैदा हो सकती है।

डा. वंदना बिश्नोई ने विश्वविद्यालय में निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों के

बच्चों के साथ खेजड़ली महाबलिदान स्मृति उद्यान में पौधारोपण किया। वाणिज्य विभाग की

अध्यक्षा डा. निधि तुरान ने बताया कि प्रदर्शनी में राम मंदिर मॉडल के अतिरिक्त राष्ट्रीय

शिक्षा नीति-2020, नोटबंदी, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान और विकसित भारत, आदि

विषयों पर मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं।

विशिष्ट विभूतियों ने किया पौधारोपण

बागवानी विभाग के निदेशक प्रो. नीरज दिलबागी ने बताया कि खेजड़ली महाबलिदान

स्मृति उद्यान में हिसार तथा आसपास क्षेत्र की विभिन्न विशिष्ट हस्तियां, समाजसेवी

एवं सामाजिक व धार्मिक विभुतियों द्वारा भी पौधे रोपित किए गए। पौधारोपण करने वाले

विशिष्ट व्यक्तियों में रोहतास बिरथल, भूपिंद्र, अनिल गोयल, सुरेन्द्र लाहौरिया, डा.

केसी अरोड़ा, ईश आर्य, देवेन्द्र उप्पल, राकेश अग्रवाल, कमल सर्राफ, अनीता, अन्नू चिनिया,

मनीष गोयल, जगदीप भार्गव, पुनीत व सतीश भी शामिल रहे। पौधारोपण विश्वविद्यालय की एनएसएस

इकाई और बागवानी विभाग के सौजन्य से किया गया। इस अवसर पर संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष,

अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top