Haryana

पलवल: एक माह पहले हुई तीन बच्चियों की मौत पर चार के खिलाफ मामला दर्ज

पलवल, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के मुंडकटी थाना क्षेत्र के सराय गांव में तीन बच्चियों की मौत मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई की है। यह मामला 6 अगस्त को सामने आया था, जब गांव की तीन बच्चियां ईंट भट्टे के गड्ढे में डूब गई थीं। शुरुआत में पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया था, लेकिन राज्य मानवाधिकार आयोग के संज्ञान लेने और डीसी व एसपी को नोटिस भेजने के बाद 16 सितंबर की देर शाम मुंडकटी थाना पुलिस ने भट्टा मालिक सहित चार लोगों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सराय गांव निवासी अलफिया, अनासिका और सोफिया नामक बच्चियां गांव के ही जमशेद के साथ बकरियां चराने जंगल गई थीं। वहां ईंट भट्टे के पास एक गहरा गड्ढा खोदा हुआ था, जिसमें करीब 3 से 4 फुट पानी भरा था। बकरियां पानी पीने के लिए गड्ढे की तरफ गईं और इसी दौरान तीनों बच्चियां पैर फिसलने से उसमें गिर गईं। गड्ढे में डूबने से उनकी मौत हो गई।

मामले में कहा गया है कि जिस स्थान पर गड्ढा खोदा गया था, उसके चारों ओर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। गड्ढे के पास न तो सुरक्षा की तारबंदी की गई थी और न ही कोई सूचना पट्ट लगाया गया था। इस लापरवाही के चलते तीन मासूम बच्चियों की जान चली गई।

राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस गंभीर घटना पर संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया था। इसके बाद मामले की जांच की गई। जांच पूरी होने पर एसआई सुरेश की तहरीर पर ईंट भट्टा मालिक सुभाष और उसके साथियों लुकमान, साहिद व इरफान के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। हालांकि, अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कानून के दायरे में लाया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top