
उत्तरकाशी, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर तहसील मुख्यालय पुरोला में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश को संबोधन सुना। नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित कर भारत के सैनिकों की जमकर प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि पड़ोसी देस के नापाक हरकतों का हमारे सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के रूप में ऐसा जवाब दिया कि पाकिस्तान में मौजूद सभी आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया।
उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने खुद का सेमीकंडक्टर चिप विक्रम -32 को बनाकर ये साबित कर दिया है कि भारत अब सेमीकंडकर के लिए विदेशों पर निर्भर नहीं रहेगा। इस अवसर पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर पुरोला विधानसभा की जनता की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला विधानसभा की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित किया है।
उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में पुरोला विधानसभा का कोई भी गांव सड़क मार्ग से अछूता नहीं रहेगा। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम रोपित कर राष्ट्र के नाम समर्पित किया।
बहुद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जनसमस्याओं का मौके पर ही निदान किया गया। समाज कल्याण, स्वास्थ्य, सहकारिता, कृषि, उद्यान , शिक्षा आदि विभागों के स्टालों पर लोगो को जरूरी जानकारियां व निदान मिला। शिविर में राजकीय आदर्श विद्यालय चंदेली के द्वारा लगाए गए स्टॉल में छात्रों ने विभिन्न मॉडलों को प्रस्तुत किया, जिनमें अखरोट तोड़ने की मशीन, पानी ग्राम करने का धुंआ रहित चुल्ला, धान निकालने की मशीन आदि ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर एसडीएम मुकेश रमोला, बीडीओ सुरेश चौहान, राजपाल पंवार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पीएल हिमानी, ओमप्रकाश नौडियाल, दिनेश उनियाल, नवीन गैरोला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन नोटियाल, मंडल अध्यक्ष रामचंद्र पंवार, मंडल महामंत्री शीशपाल रावत, रमेश बिजल्वाण, अर्जुन चौहान, रघुबीर पंवार, बलदेव रावत, गोविंदराम नौटियाल, कुलदीप, फूलचंद, बद्री प्रसाद नौडियाल, जयबीर सिंह नागराज व संजय रावत सहित पुरोला विधानसभा की जनता जनार्दन मौजूद रही।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
