
बिहार, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बिहार सरकार ने राज्य के 16 लाख से अधिक श्रमिकों को ‘वार्षिक वस्त्र सहायता योजना’ के तहत 802 करोड़ रुपये से अधिक की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
भगवान विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के श्रमिकों को बड़ी सौगात दी है। बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत 16 लाख 4 हजार 929 निर्माण श्रमिकों के खाते में वार्षिक वस्त्र सहायता योजना के अन्तर्गत 5 हजार रुपये की दर से राशि भेजी गयी है। कुल मिलाकर 802 करोड़ 46 लाख 46 हजार रुपये सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजे गये हैं।
युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान मिलेगी आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री ने आज के दिन युवाओं के लिए भी नई पहल की है। उन्होंने ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ के तहत एक वेब पोर्टल जारी किया है। इस पोर्टल के जरिए राज्य के प्रशिक्षित युवाओं को सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्योग, सार्वजनिक उपक्रमों और सरकारी संस्थानों में इंटर्नशिप (प्रशिक्षण) का मौका मिलेगा। साथ ही इंटर्नशिप के दौरान उन्हें आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
दरअसल, ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ बिहार सरकार द्वारा युवाओं के लिए शुरू की गई एक योजना है, जिसका उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास, इंटर्नशिप और रोजगार के अवसर प्रदान करना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। यह योजना विशेष रूप से 18 से 28 वर्ष के युवाओं को लक्षित करती है और उन्हें विभिन्न शैक्षणिक योग्यताओं के आधार पर प्रशिक्षित करती है। —————
(Udaipur Kiran) / SURABHIT DUTT
