श्रीनगर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । सेब उत्पादकों की बढ़ती माल ढुलाई दरों को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच कृषि उत्पादन एवं बागवानी मंत्री जावेद अहमद डार ने हस्तक्षेप करते हुए परिवहन विभाग को इन दरों को नियंत्रण में लाने का निर्देश दिया है।
मंत्री ने कहा कि उन्होंने परिवहन आयुक्त से ट्रक चालकों के संघों के साथ बातचीत करके माल ढुलाई दरों को नियंत्रण में लाने को कहा है।
उन्होंने कहा कि मैंने इस मुद्दे पर परिवहन आयुक्त से बात की है। मैंने उनसे सेब ले जाने वाले ट्रकों के लिए माल ढुलाई दरों को नियंत्रित करने के लिए ट्रक चालकों के संघों के साथ चर्चा करने को कहा है।
मंत्री ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आज तक ज्यादातर फंसे हुए सेब से लदे ट्रकों को निकाल लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मैंने बागवानी विभाग को सेब से लदे ट्रकों की आवाजाही के बारे में फल उत्पादकों को सूचित रखने का भी निर्देश दिया है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
