RAJASTHAN

प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी का जन्मदिवस : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर में साइकिल रैली का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी का जन्मदिवस : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर में साइकिल रैली का शुभारंभ किया

बीकानेर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के 75वें जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर में साइकिल रैली एवं ट्यूर डे थार का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बीकानेर के सैकड़ों साइक्लिस्टों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन फिटनेस, पर्यावरण संरक्षण और जन-जागरूकता को एक साथ जोड़ते हुए समाज में सकारात्मक संदेश देने का माध्यम है। साथ ही बीकानेर को थार के माध्यम से वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर सशक्त पहचान दिलाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वस्थ, जागरूक और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को गति देने वाली यह पहल वास्तव में प्रेरणादायक है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top