Jammu & Kashmir

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रामबन-गूल रोड पर बेली ब्रिज का किया उद्घाटन

श्रीनगर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को रामबन-गूल रोड पर एक बेली ब्रिज का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इससे कनेक्टिविटी को काफी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय निवासियों के लिए जीवनयापन में आसानी होगी।

उन्होंने कहा कि हाल की प्राकृतिक आपदाओं ने जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिससे गूल, संगलदान और आसपास के क्षेत्रों को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग पर बुनियादी ढांचे को नुकसान आर्थिक कठिनाइयां और व्यवधान पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों के बावजूद भारतीय सेना के बहादुर इंजीनियरों ने पुल को पूरा करने के लिए कठिन परिस्थितियों में अथक परिश्रम किया। यह पुल भारतीय सेना के समर्पण, विशेषज्ञता और अटूट सेवा का प्रमाण है।

उपराज्यपाल ने कहा कि इस महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी की बहाली ने न केवल प्रभावित समुदायों को राहत और सहायता प्रदान की है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए उम्मीद जगाई है।

—————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top