Haryana

सेवा पखवाड़े में होडल विधायक हरेंद्र रामरतन ने दिव्यांग व असहाय लोगों को बांटे फल

विधायक हरेंद्र राम रतन व वरिष्ठ भाजपा नेता जगमोहन गोयल फल वितरण करते हुए

पलवल, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा पूरे देशभर में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को होडल विधायक हरेंद्र रामरतन ने दिव्यांग एवं असहाय लोगों को मिठाई व फलों का वितरण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मिठाई बांटकर मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। विधायक हरेंद्र रामरतन ने सेवा पखवाड़े के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा सरकार लगातार जनसेवा और विकास कार्यों में जुटी हुई है। केंद्र व प्रदेश सरकार मिलकर जनता की जरूरतों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव तक सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व सुधार हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत आज तेजी से प्रगति कर रहा है और वर्ष 2047 तक विश्व की सबसे बड़ी शक्ति के रूप में उभरने की दिशा में बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि जब देश अपनी आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब भारत हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाए। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां गरीब, किसान, महिला और युवा हितैषी हैं, जिनसे समाज के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जगमोहन गोयल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत की पहचान विश्व पटल पर और भी मजबूत हुई है। मोदी सरकार ने गरीबों, किसानों और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए कई ऐतिहासिक योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कहा कि मोदी का विजन सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है। कार्यक्रम में मोनू कालरा, महाबीर जैन, मनोज सौरोत, हुकुम सिंह, इंद्रजीत भारद्वाज, जगदीश वाल्मीकि, साहिल जैन, तेजवीर सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने विधायक और भाजपा नेताओं का आभार जताया और कहा कि ऐसे आयोजन जरूरतमंदों के जीवन में सहयोग और प्रेरणा का संचार करते हैं। सेवा पखवाड़े के तहत होडल क्षेत्र में आगे भी विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top