West Bengal

विश्वकर्मा पूजा पर मेट्रो में फिर तकनीकी खामी, यात्रियों को भारी परेशानी

कोलकाता, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । विश्वकर्मा पूजा की सुबह ही कोलकाता मेट्रो की ग्रीन लाइन पर बड़ा व्यवधान देखने को मिला। हावड़ा मैदान से सेक्टर फाइव तक की सेवा एक घंटे से अधिक समय तक पूरी तरह ठप रही। इस वजह से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बुधवार सुबह करीब 10 बजकर 35 मिनट पर ग्रीन लाइन में अचानक तकनीकी समस्या आ गई। कुछ ही देर में हावड़ा मैदान से सेक्टर फाइव तक की पूरी सेवा बंद हो गई। चूंकि विश्वकर्मा पूजा पर राज्य सरकार ने छुट्टी घोषित की थी, लेकिन निजी दफ्तर खुले रहे। इस कारण बड़ी संख्या में लोग सुबह अपने गंतव्य के लिए निकले थे। बस और ऑटो की संख्या सड़कों पर वैसे ही कम थी, ऐसे में मेट्रो बंद होने से आम लोगों की परेशानी और बढ़ गई।

मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती रही। लोग यह भी नहीं समझ पाए कि आखिर गड़बड़ी क्या हुई है, क्योंकि उन्हें स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। करीब 12 बजे तक आंशिक रूप से सेवाएं बहाल की गईं, लेकिन अंतिम समाचार तक मेट्रो की सेवा पूरी तरह सामान्य नहीं हो सकी थी।

हावड़ा मैदान से सेक्टर फाइव तक हाल ही में शुरू हुई इस सेवा में एक महीने के भीतर ही बार-बार आ रही तकनीकी खराबियों से यात्रियों में रोष है। त्योहार के दिन भी सफर में आई इस बाधा को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top