
शिमला, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की गई। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शिमला के गेटी थिएटर में पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके पश्चात उन्होंने युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
डॉ. बिंदल ने भगवान परशुराम जयंती और प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि सेवा पखवाड़े के माध्यम से देशभर में रक्तदान, स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के रक्तदान शिविरों से देश के ब्लड बैंकों की ज़रूरतें पूरी होंगी।
डॉ. बिंदल ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने 2014 से अब तक भारत को विश्व में एक मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है। आर्थिक दृष्टि से भारत 11वें से चौथे स्थान पर पहुंचा है और 2027 तक तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है।
उन्होंने मोदी सरकार की गरीब, किसान, महिला और युवा सशक्तिकरण की योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया, 80 करोड़ को मुफ्त राशन, 4 करोड़ को आवास, 12 करोड़ को शौचालय और 50 करोड़ को आयुष्मान योजना का लाभ मिला है।
डॉ. बिंदल ने कहा कि “वोकल फॉर लोकल” के माध्यम से देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है और जीएसटी कटौती से आम जनता को बड़ी राहत मिली है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
