West Bengal

चारधाम यात्रा से लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक श्रद्धालु की मौत

हुगली, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश से गंगासागर दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं से भरी एक बस बुधवार तड़के दुर्घटना का शिकार हो गई। बस में कुल 56 यात्री सवार थे। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 12 गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के कटरा निवासी रामदेव मिश्र (45) के तौर पर हुई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, श्रद्धालुओं को लेकर बस देवघर से गंगासागर जा रही थी। बुधवार तड़के हुगली ज़िले के गुड़ाप स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बस ने आगे जा रही एक लाॅरी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस लाॅरी को काफ़ी दूर तक घसीटते हुए ले गई। हादसे में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही गुड़ाप थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दुर्घटना में 12 बस यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें तुरंत बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। बाक़ी यात्रियों को पुलिस की मदद से बस से सुरक्षित निकालकर स्थानीय सामुदायिक भवन में रखा गया।

पुलिस को आशंका है कि चालक बस चलाते समय सो गया था, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई।

पुलिस की ओर से श्रद्धालुओं के भोजन और ठहरने की व्यवस्था की गई है। गंतव्य तक पहुंचने के लिए दूसरी बस की व्यवस्था भी कर दी गई है। दुर्घटना में फंसे श्रद्धालुओं से मिलने के लिए डीएसपी ट्रैफिक त्रिदीब विश्वास और धानियाखली की विधायक असीमा पात्र भी सामुदायिक भवन पहुंचे।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top