
मालदा, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । मालदा के इंग्लिशबाजार थाना के प्रभारी संजय घोष को क्लोज कर दिया गया है। उनकी जगह बापन दास को नए आईसी की जिम्मेदारी दी गई है। बुधवार को उन्होंने पदभार संभाल लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को मालदा रेंज के आईजीपी और पुलिस अधीक्षक को भेजे गए ईमेल संदेश में राज्य पुलिस के एडीजी ने संजय घोष को क्लोज करने का निर्देश दिया था। साथ ही, उन्हें तुरंत लालबाजार में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र बीते कुछ महीनों से विवादों में घिरा रहा है। इसी साल जनवरी में तृणमूल नेता बाबला सरकार की हत्या ने इलाके को हिला दिया था। इसके बाद नगरपालिका के चेयरमैन और तृणमूल के उपाध्यक्ष कृष्णेंदु नारायण चौधरी को फोन पर लाखों रुपये की मांग और हत्या की धमकी देने का मामला सामने आया था। जुलाई में लक्ष्मीपुर में एक और तृणमूल नेता की हत्या हुई।
हाल ही में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की एक डॉक्टर छात्रा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत ने मामले को और तूल दिया। छात्रा के परिवार ने मालदा मेडिकल कॉलेज के एक छात्र पर गंभीर आरोप लगाए। जब परिवार शिकायत दर्ज कराने इंग्लिशबाजार थाना पहुंचा, तो पुलिस पर मामले को दर्ज करने में टालमटोल करने का आरोप लगा। इस घटना ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए।
इन घटनाओं के बीच मंगलवार को आईसी संजय घोष को क्लोज करने का आदेश जारी हुआ। माना जा रहा है कि लगातार गंभीर घटनाओं और पुलिस की भूमिका को लेकर उठे सवालों की वजह से यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक, संजय घोष ने पिछले साल फरवरी में इंग्लिशबाजार थाना के आईसी के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी। अब उन्हें लालबाजार में संलग्न किया गया है।
(Udaipur Kiran) / Abhimanyu Gupta
