
गोपेश्वर, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बुधवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर कठोर कार्रवाई किए जाने की बात कही।
डीएम तिवारी ने बुधवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने ओपीडी, आपातकालीन कक्ष, पैथोलॉजी, दवा वितरण केंद्र एवं वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की समय पर उपस्थिति और अस्पताल परिसर की स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अस्पताल प्रशासन को उपकरणों को कार्यशील स्थिति में रखने और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयीं हैं और सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को जिम्मेदारी के साथ सेवा देने के निर्देश दिए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
