Bihar

स्वच्छता पखवाड़ा की तैयारी को लेकर बैठक, स्वच्छ एवं हरित उत्सव मनाने पर विशेष बल

बैठक करते हुए अधिकारी

कटिहार, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा संचालन के लिए समाहरणालय के एनआईसी सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस पखवाड़े में स्वच्छ एवं हरित उत्सव मनाने पर विशेष बल दिया जाएगा, जिसमें स्वच्छता, जन भागीदारी और सामुदायिक उत्सवों को स्वच्छ, शून्य कचरा और पर्यावरण अनुकूल बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए विभिन्न विभागों और संस्थाओं से सहयोग लिया जाएगा।

उप विकास आयुक्त ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2025 का थीम स्वच्छोत्सव है, जिसके पांच प्रमुख स्तंभ हैं – स्वच्छता लक्षित इकाई की पहचान, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन, स्वच्छ एवं हरित उत्सवों का आयोजन और स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता अभियान।

इस अभियान के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि खुले में शौच से मुक्ति का स्थायित्व सुनिश्चित करते हुए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन द्वारा वर्ष 2025-26 तक जिले के सभी गांवों को ओडीएफ-प्लस बनाया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top