पूर्व बर्दवान, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व बर्दवान ज़िले में तृणमूल कांग्रेस अपने संगठन में फेरबदल की तैयारी में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कई ब्लॉक व पंचायत स्तर के नेता गांव की राजनीति से जुड़े हैं, लेकिन वे रहना पसंद करते हैं शहर के आलीशान मकानों में। किसी ने फ़्लैट खरीदा है, तो कोई बंगले में रहते हैं। कई नेताओं ने बर्दवान शहर या आसपास ज़मीन भी खरीदी है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, मंतेश्वर, रायना, भातार और मेमारी ब्लॉक के नेता शहर में अधिक समय बिताते हैं। स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि संगठन की मज़बूती के लिए उन्हें गांव में रहना चाहिए, क्योंकि ग्रामीण शाम को चौपालों और मंचों पर संवाद के लिए तैयार होते हैं। लेकिन कई नेता सूरज ढलने से पहले ही शहर लौट जाते हैं या तीन-चार दिन बाद गांव लौटते हैं।
पार्टी की सहयोगी एजेंसियों ने पिछले कुछ महीनों में गांव-गांव घूमकर नेताओं की गतिविधियों की रिपोर्ट तैयार की है। उसी आधार पर संगठन में बदलाव की तैयारी है। ज़िला स्तर से लेकर युवा और श्रमिक संगठनों तक नए पदाधिकारियों की सूची बन चुकी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस महीने के अंत में पूर्व बर्दवान जिला नेतृत्व की बैठक में आगे की दिशा तय होगी।
पार्टी नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को नया रूप देने का निर्णय लिया है। पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी और प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्सी ने पूर्व बर्दवान के पदाधिकारियों व विधायकों के साथ बैठक की है।
अब कई नेता टिकट पाने के लिए सक्रिय हैं और अपने गुट भी बनाने लगे हैं। लेकिन तृणमूल नेतृत्व ने साफ़ कर दिया है कि उम्मीदवार का चयन केवल योग्यता, कार्यकुशलता और छवि के आधार पर होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
