West Bengal

विश्वकर्मा पूजा पर बरसेंगे बदरा, राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

आंध्र प्रदेश भारी बारिश की चेतावनी

कोलकाता, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । बुधवार की सुबह से ही कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई इलाकों में आसमान बादलों से ढका रहा। मौसम विभाग ने बताया है कि दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे विश्वकर्मा पूजा के कार्यक्रमों में रुकावट आ सकती है।

मौसम विभाग ने बुधवार को बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दाब का असर अब झारखंड तक पहुंच गया है। इसके कारण राज्य में काफी मात्रा में नमी आई है। इसका असर बुधवार को पश्चिमी जिलों में देखने को मिलेगा, जहां अलग-अलग इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

कोलकाता सहित गंगीय दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने साफ किया है कि कहीं भी भारी बारिश का खतरा नहीं है। आसमान पूरे दिन बादलों से ढका रहेगा, जिससे दिन का तापमान थोड़ा कम रहेगा। हालांकि रात के तापमान में खास फर्क नहीं पड़ेगा। रह रहकर हल्की बारिश होती रहेगी।

मौसम विभाग ने बताया है कि गुरुवार से बारिश कम हो सकती है और शनिवार तक ज्यादा बदलाव नहीं होगा। लेकिन रविवार यानी महालया के दिन फिर से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश रुकते ही लोगों को ज्यादा उमस और चिपचिपी गर्मी झेलनी पड़ सकती है।

उत्तर बंगाल में शुक्रवार तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों में बुधवार से गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा उत्तरी हिस्से के कई अन्य इलाकों में भी अलग-अलग समय पर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top