Madhya Pradesh

“सेवा पखवाड़ा” : इन्दौर में आज चलेगा ई-वेस्ट संग्रहण अभियान

इंदौर नगर निगम (फाइल फोटो)

– निगम अधिकारी-कर्मचारी अपने घर एवं कार्यालय का ई वेस्ट निगम मुख्यालय में करेंगे संग्रहित

इंदौर, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर में स्वच्छ उत्सव स्वच्छता ही सेवा के क्रम में “स्वच्छता ही सेवा-2025” अभियान के अंतर्गत नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से आज बुधवार से 2 अक्टूबर तक ई-वेस्ट संग्रहण अभियान प्रारंभ किया जा रहा है।

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इस विशेष अभियान के प्रथम चरण में निगम मुख्यालय, नेहरु पार्क स्थित इंदौर स्मार्ट सिटी ऑफिस में ई-वेस्ट ड्रॉप बॉक्स स्थापित किए जा रहे हैं। इन ड्रॉप बॉक्स में निगम के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने घर अथवा कार्यालय से निकलने वाले अनुपयोगी एवं खराब इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे – मोबाइल, चार्जर, पंखे, कंप्यूटर पार्ट्स, बैटरी, टीवी, रिमोट इत्यादि जमा करेंगे।

उन्होंने कहा कि ई-वेस्ट आज के समय में सबसे गंभीर प्रदूषणकारक अपशिष्ट है, जिसका निपटान यदि वैज्ञानिक पद्धति से न किया जाए तो यह पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य दोनों के लिए अत्यंत हानिकारक है। इन्दौर नगर निगम द्वारा इस पहल के माध्यम से न केवल निगम परिवार बल्कि पूरे शहर के नागरिकों को भी यह संदेश दिया जा रहा है कि ई-वेस्ट का सुरक्षित और जिम्मेदारी से निपटान आवश्यक है।

नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने बताया कि यह अभियान केवल एक दिन का कार्यक्रम न होकर लगातार चलने वाला विशेष उपक्रम रहेगा। अभियान के आगामी चरणों में नागरिकों की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। शहरभर में चिन्हित स्थानों पर ई-वेस्ट ड्रॉप बॉक्स रखे जाएंगे, जहाँ नागरिक अपने अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जमा कर सकेंगे। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा घर घर से भी वेस्ट कलेक्शन किया जाएगा।

महापौर भार्गव एवं निगम आयुक्त यादव ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लें और अपने घरों, दुकानों एवं कार्यालयों से निकलने वाले पुराने एवं खराब इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को निर्धारित स्थानों पर जमा करें। उन्होंने कहा कि “आपकी छोटी सी पहल इन्दौर को ई-वेस्ट मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम सिद्ध होगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top