Sports

पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज ने बुल्स की जीत का सिलसिला तोड़ा

पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज ने तोड़ा बुल्स की जीत का सिलसिला

जयपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रो कबड्डी लीग (सीजन-12) के साउदर्न डर्बी मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरु बुल्स को 35-29 से पराजित किया। इस जीत के साथ थलाइवाज ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की, जबकि बुल्स का चार मैचों से जारी विजय अभियान थम गया।

थलाइवाज की जीत के नायक रहे अर्जुन देसवाल, जिन्होंने 13 अंक बटोरे। उनके साथ नरेंद्र कंडोला (5 अंक) और डिफेंस में रौनक (4), नितेश (3) और हिमांशु (3) ने शानदार प्रदर्शन किया। बुल्स के लिए ईरानी रेडर अलीरेजा मीरजाखानी ने 10 अंक हासिल किए, लेकिन उन्हें टीम का साथ नहीं मिला।

पहले हाफ में बुल्स ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 20-14 की बढ़त बनाई। लेकिन दूसरे हाफ में देसवाल और थलाइवाज डिफेंस ने जोरदार वापसी कर मैच पलट दिया। अंतिम मिनटों में बुल्स ने अंतर कम करने की कोशिश की, पर थलाइवाज ने बढ़त बरकरार रखते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

इस जीत के साथ थलाइवाज ने पांच मैचों में तीसरी जीत हासिल की, जबकि बुल्स को आठ मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top