WORLD

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार का खुलासा, भारत ने तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से किया इनकार

नई दिल्ली/इस्लामाबाद, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम में अमेरिकी मध्यस्थता की भूमिका रही थी। डार ने साफ किया कि भारत ने स्पष्ट रूप से किसी भी तीसरे पक्ष की दखलअंदाजी को ठुकरा दिया था और यह मुद्दा पूरी तरह से द्विपक्षीय स्तर पर सुलझाया गया।

अलजजीरा को दिए इंटरव्यू में डार ने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने मई में भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान उनसे युद्धविराम प्रस्ताव पर चर्चा की थी। हालांकि जुलाई में वाशिंगटन में हुई बैठक में अमेरिकी पक्ष ने उन्हें सूचित किया कि भारत इस मामले में किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा।

डार ने कहा, “हम संवाद के लिए हमेशा तैयार हैं। पाकिस्तान चाहता है कि बातचीत व्यापक हो, जिसमें आतंकवाद, व्यापार, अर्थव्यवस्था और कश्मीर जैसे मुद्दे शामिल हों। लेकिन यह तभी संभव है जब भारत भी इसके लिए तैयार हो।”

इस खुलासे से ट्रम्प के उस दावे की सच्चाई उजागर हो गई है कि उनके प्रशासन ने दोनों देशों के बीच युद्धविराम कराया था। भारत पहले ही कह चुका है कि संघर्ष विराम की सहमति दोनों देशों की सेनाओं के शीर्ष अधिकारियों के बीच हुई बातचीत का नतीजा थी, न कि किसी बाहरी मध्यस्थता का।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top