
मीरजापुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । शारदीय नवरात्र के पूर्व मां विंध्यवासिनी मंदिर, कालीखोह मंदिर और अष्टभुजा मंदिर में लगे दान पात्रों को मंगलवार सुबह खोला गया। सुबह 10 बजे शुरू हुई गिनती देर रात तक चली। नायब तहसीलदार सदर गरिमा यादव की देखरेख में पुलिस सुरक्षा के बीच मंदिर परिसर स्थित श्री विंध्य पांडा समाज कार्यालय की छत पर दान राशि की गणना की गई।
गिनती में कुल 25 दान पेटिकाओं से 22 लाख 64 हजार 805 रुपये प्राप्त हुए। यह पूरी राशि विंध्य विकास परिषद के अध्यक्ष जिलाधिकारी के खाते में भारतीय स्टेट बैंक, विंध्याचल शाखा में जमा कराई गई।
दान पात्रों की गिनती तहसील सदर के कर्मचारियों द्वारा की गई। इस दौरान विंध्य विकास परिषद लिपिक ईश्वर दत्त त्रिपाठी, अमीन संग्रह सूरज सोनकर, विजय शंकर दुबे, हरेंद्र दुबे, प्रदीप दुबे, चंद्रपाल सिंह, संजय श्रीवास्तव, चंद्रशेखर यादव, सुभाष चंद्र शुक्ला, राकेश सोनकर, महेश सोनकर सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
