
-16 जून से अचानक अवधि घटाकर सप्ताह में केवल तीन दिन ही कर दी गयी है
-रोजाना उड़ान न होने से सभी वर्ग के लोगों को करना पड़ रहा है समस्याओं का सामना
कानपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । कानपुर हवाई हड्डे से पहले में सप्ताह के सातों दिन कानपुर से दिल्ली और बंगलौर के लिए उड़ान सेवा चालू थी लेकिन 16 जून से अचानक सप्ताह में केवल (तीन दिन) बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को कर दी गयी थी। जिसके कारण यहां का व्यापारी, उद्यमी, छात्र एवं आमजनमानस को अत्यन्त कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस सेवा को वापस से शुरू करवाने के लिए कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात कर प्रस्ताव रखा।
उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर कहा कि आपको अवगत कराना है कि गंगा तट पर बसा कानपुर उत्तर प्रदेश का प्रमुख औद्यौगिक शहर है। इस महानगर की आबादी लगभग 50 लाख से भी अधिक है। जनपद की बड़ी संख्या में व्यापारियों छात्र-छात्राओं, उद्यमियों एवं आमजनमानस दिल्ली एवं बंगलौर के लिए प्रतिदिन आवागमन होता है।
अतः आमजनमानस की सुविधा को दृष्टिगत रखते आपसे मेरा अनुरोध है कि पूर्व की भांति सप्ताह के सातों दिन कानपुर से दिल्ली एवं कानपुर से बंगलौर की उड़ान सेवा को पुनः प्रारंभ किये जाने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की कृपा करें। दोनों उड़ानों को पुनः प्रारंभ करने के संबंध में सरकार द्वारा अगर कोई तिथि एवं माह निर्धारित किया गया हो तो मुझे कृत कार्रवाई से अवगत कराने का कष्ट करें।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
