Uttar Pradesh

मीरजापुर का पहला इट एन्ड राइट स्कूल बना परसिया इंटर कॉलेज

विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार दूबे को प्रमाणपत्र प्रदान करते डीएम पवन कुमार गंगवार।

मीरजापुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद के लिए गर्व की बात है कि राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज परसिया को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इट एन्ड राइट स्कूल के तहत जिले का पहला विद्यालय बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।

इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में मंगलवार को आयोजित समारोह में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार दूबे को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक समेत कई अन्य अधिकारी एवं शिक्षण स्टाफ मौजूद रहे।

जिले का पहला इट एन्ड राइट स्कूल बनने पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल रहा और उपस्थित अधिकारियों ने इसे जिले के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top