Madhya Pradesh

मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्म वर्षगांठ पर दी बधाई

सीएम मोहन यादव (फाइल फोटो)

भोपाल, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बुधवार, 17 सितंबर को जन्मदिन है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री की जन्म वर्षगांठ पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर जारी संदेश में कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई है। उनके विरासत के संरक्षण के साथ विकास के संकल्प को मध्य प्रदेश ने अंगीकार किया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने स्वदेशी अभियान भी प्रारंभ किया गया है। अधोसंरचना विकास पर सर्वाधिक ध्यान दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी 17 सितम्बर को मध्य प्रदेश में अपनी जन्म वर्षगांठ पर पधार रहे हैं। वे मध्य प्रदेश को पीएम मित्रा पार्क की महत्वपूर्ण सौगात दे रहे हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top