
भोपाल, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री टेटवाल ने कहा कि कौशल विकास योजनाओं का उद्देश्य केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों से सीधे जोड़ना है।
मंत्री टेटवाल मंगलवार को कौशल विकास संचालनालय में हुई समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्लेसमेंट की संख्या और गुणवत्ता दोनों को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। नवाचार आधारित प्रशिक्षण पद्धतियों को अपनाने और उद्योगों के साथ साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
मंत्री टेंटवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में आईटीआई प्रवेश, परीक्षा, बजट, क्रय, मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना, इंडस्ट्री कनेक्ट और नवाचार विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में प्रमुख सचिव मनीष सिंह, संचालक गिरीश शर्मा, उप सचिव अंजली जोसेफ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
