
कानपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री व कानपुर के प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद की जनसमस्याओं पर फीड बैक लिया। साथ ही कहा कि 24 सितंबर को संभवतः प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का निराकरण करेंगे और प्रशासन में कोई बेलगाम अधिकारी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कैंट स्थित सर्किट हाउस में हुई इस बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष व पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने संगठन के नेताओं से कानपुर की जन समस्याओं को लेकर विस्तृत जानकारी ली। उत्तर के जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि कानपुर पुलिस और प्रशासन द्वारा संगठन के कार्यकर्ताओं व आम जनमानस की वाजिब समस्याओं को संगठन द्वारा अधिकारियों के सामने रखी जाती है। लेकिन उन पर ध्यान न देने का मुद्दा भी उठाया। दक्षिण के जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह ने आरटीआई के तहत पात्र लोगों के एडमिशन स्कूलों द्वारा न लिए जाने का मुद्दा उठाया।
एमएलसी अरुण पाठक ने ग्रामीण क्षेत्रों में आ रही समस्याओं पर प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया, अमित पांडेय ने फेरी नीति और स्मार्ट सिटी योजना पर ध्यान आकृष्ट कराया। पूर्व विधायक प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने कानपुर में बढ़कर आ रहे गृहकर का मुद्दा उठाया।
जिला मीडिया प्रभारी ने प्रभारी मंत्री से कहा कि संगठन के अध्यक्षों को पुलिस और प्रशासन उचित समस्याओं के मामले सुपर जनप्रतिनिधि समझ कर काम करे।
जिस पर प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने आश्वाशन दिया कि वो संभवतः 24 सितंबर को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का निराकरण करेंगे और प्रशाशन में कोई बेलगाम अधिकारी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में ग्रामीण अध्यक्ष उपेंद्र पासवान, विधायक महेश त्रिवेदी, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, मनीष त्रिपाठी, अवधेश सोनकर, प्रमोद विश्वकर्मा, अनुपम मिश्रा, सीमा एमबीए आशा पाल, ऋचा सक्सेना, धीरज बाल्मीकि जसविंदर सिंह, रमिंदर सिंह, पार्षद नीरज रक्सेल, नीरज गुप्ता, नीरज कुरील अर्जुन बेरिया, प्रशांत त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
