Uttar Pradesh

रामनगर के चौकाघाट के पास सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

बाराबंकी, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मंगलवार शाम रामनगर थाना क्षेत्र के लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकाघाट चेक पोस्ट के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान मृतक के साथ दो अन्य युवक भी मौजूद थे, लेकिन वे घटना के बाद मौके से फरार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक मरकामऊ मार्ग से चौकाघाट होकर गणेशपुर की ओर बाइक बजाज सीटी 100 से जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पार करने की कोशिश की, बहराइच की दिशा से आ रहे डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक अलग जा गिरी और एक युवक डंपर की चपेट में आकर हाईवे पर ही तड़पते हुए मौत के मुंह में समा गया।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे सब इंस्पेक्टर शत्रुघ्न आरक्षी सुजीत कुमार पुनीत कुमार अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल पड़े युवक को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मोहित कुमार पुत्र नीरज उम्र करीब 30 वर्ष निवासी तिवारीगंज कामता थाना बीबीडी लखनऊ के रूप में हुई है।

घटना के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए फरार डंपर को रामनगर केसरीपुर के पास पकड़ लिया। थाना प्रभारी रामनगर अनिल कुमार पांडे ने बताया चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार वाहन आए दिन हादसों को जन्म देते हैं। लोगों ने मांग की है कि चौकाघाट चेक पोस्ट के पास ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top